बेटियों के लिए परफेक्ट है Honda की 55Kmpl माइलेज वाली ये स्कूटर

अपने बेटी को एक नई और शानदार स्कूटी गिफ्ट देना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपके लिए होंडा की एक ऐसी स्कूटी लेके आये हैं जो 55Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। हम बात कर रहे हैं Honda Dio DLX Scooter की जो कई शानदार फीचर्स से लैस है जिसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसा नहीं चुकाना होगा आप इसे कम कीमत में ही खरीद सकेंगे, तो चलिए जानते हैं Honda Dio DLX Scooter के बारे में विस्तार से

Honda Dio DLX Scooter की खासियत

Honda Dio DLX स्कूटर में फीचर्स के तौर पर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलता है। एवं अन्य फीचर्स की बात करें तो, डियो में होंडा का कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) इक्वलाइजर और थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। इसके साथ-साथ बेहतर माइलेज के लिए थ्री-स्टेप इको इंडिकेटर भी इस स्कूटर में दिया गया है। 

Honda Dio DLX Scooter इंजन पावर

Honda Dio DLX स्कूटर में 109.19 सीसी का मजबूत और दमदार इंजन दिया गया है जो 7.92 PS की बेहतरीन पावर और 8.91 NM का आउटपुट जनरेट करता है। एवं इसके आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ-साथ इस स्कूटर में दोनों वील्स के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस स्कूटर का वज़न 104 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 5.3 लीटर है।

Honda Dio DLX Scooter
Honda Dio DLX Scooter

Honda Dio DLX Scooter माइलेज और टॉप स्पीड

वही अगर Honda Dio DLX Scooter के माइलेज की बात करें तो, जैसा कि होंडा डियो के ओनर्स ने बताया है, डियो का रियल माइलेज 48 किमी/लीटर है। एवं इसकी टॉप स्पीड 83 km/h है।

Honda Dio DLX Scooter कीमत

अब बात करें होंडा के इस स्कूटर के कीमत की तो Honda Dio Scooter की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए 68,317 रुपये और डीलक्स वैरिएंट के लिए 73,317 रुपये तय की गई है। होंडा डियो स्पोर्ट्स दो अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है – ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड आदि शामिल है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-Honda Dio DLX Scooter

Honda Dio Dlx Scooter Price In India

Honda Dio Scooter की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए 68,317 रुपये तय की गई है।

Honda Dio Dlx Scooter Mileage

होंडा डियो के ओनर्स ने बताया है, डियो का रियल माइलेज 48 किमी/लीटर है।

Which Model Is Dio DLX?

होंडा डियो डीएलएक्स ओबीडी2, डियो लाइनअप में Middle version है और इसकी कीमत 74,662 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

ये भी पढ़े-

150CC इंजन के साथ हसीनों को दीवाना बना रही है Yamaha MT-15 बाइक

Mahindra ने 12 लाख रुपये में लॉन्च किया Thar ROXX, देखें फीचर्स, इंजन की डिटेल

लक्जरी लुक और 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत के साथ मौजूद है Hyundai की ये नई कार

इस स्वतंत्रता दिवस TVS ने लॉन्च किया iQube Celebration Edition, कीमत 1.19 लाख रुपये, देखें डिटेल

Leave a Comment