Jawa 42 के आते ही बंद हो गई बुलेट की गड़गड़ाहट, शानदार लुक और नए फीचर्स

जावा ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च किया है जिसका नाम जावा 42 है। जावा ने इस मोटरसाइकिल को छह नए रंगों सहित कुल 14 रंग विकल्पों में पेश किया गया था। इनमें वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरॉयड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर मैट शामिल हैं। अपनी शानदार लुक और बिंदास फीचर्स के साथ ये बाइक बुलेट को कड़ी टक्कर देती है।

Jawa 42 बाइक में मिलते हैं शानदार फीचर्स

अगर बात करें जावा बाइक के फीचर्स की तो इस मोटर साइकिल में सिंगल चैनल एबीएस,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,पास स्वीच,एलईडी हैडलाइट,टेल लाइट,टर्न लाइट,पास लाइट,ड्यूल चैनल,ट्यूबलेस टायर और अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Jawa 42 बाइक का इंजन पावर

कंपनी ने जावा के इस नई बाइक में 250 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। जिसके साथ छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता है। इस इंजन से बाइक को 27.32 पीएस पावर और 26.84 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है।

Jawa 42 बाइक का माइलेज और कलर ऑप्शन

Jawa 42
Jawa 42

वही अगर माइलेज की बात की जाये तो यह बाइक करीब 35 किमी/लिटर का माइलेज प्रदान करता है। और इस नई जावा 42 में 12.5 to 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जावा ने इस बाइक को छह नए रंगों सहित कुल 14 रंग विकल्पों में पेश किया गया था। इनमें वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरॉयड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर मैट शामिल हैं।

Jawa 42 बाइक की कीमत

Jawa 42 बाइक के कीमत की बात करें तो जावा 42 की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 1,72,942 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 1,98,142 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Jawa 42

जावा 42 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?

टॉप वेरिएंट के लिए 1,98,142 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

जावा बाइक कितने का एवरेज देती है?

जावा बाइक 37.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

जावा 42 के लिए कितना इंजन ऑयल चाहिए?

जावा 42 की इंजन ऑयल क्षमता 1.25 लीटर है।

जावा 42 कितने cc का होता है?

जावा के इस नई बाइक में 250 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। इस इंजन से बाइक को 27.32 पीएस पावर और 26.84 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है।

ये भी पढ़े-

लॉन्च हुई Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, 579Km रेंज और कीमत है इतनी

Mahindra ने 12 लाख रुपये में लॉन्च किया Thar ROXX, देखें फीचर्स, इंजन की डिटेल

150CC इंजन के साथ हसीनों को दीवाना बना रही है Yamaha MT-15 बाइक

652cc पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BSA Gold Star 650

Leave a Comment