अगर आप एक धांसू कार खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्यूंकि आज के इस लेख में हम आपके लिए टाटा की एक ऐसी कार लेकर आये है जो लॉन्च होते ही भारतीयों के दिलो पर राज करने लगी थी। हम बात कर रहे हैं छह एयरबैग वाली Tata Curvv की जो Mahindra Thar Roxx को भी कड़ी टक्कर देती है। Tata Curvv का स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और कमाल के फीचर्स देखके लोग हैरान है, आइये जानते हैं Tata Curvv के बारे में
Tata Curvv Features
Tata Curvv में आपको फीचर्स के तौर पर एलईडी टेललाइट्सड्राइव मोड16-इंच स्टील व्हील्सस्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट,मैनुअल एसी,रियर पार्किंग सेंसरऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर की सीटछह एयरबैगसभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्टईबीडी के साथ एबीएसईएसपी, सात-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टमएंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्लेचार-स्पीकर साउंड सिस्टमवॉयस कमांडक्रूज़ कंट्रोलइलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डिंग ओआरवीएमस्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोलपैडल शिफ्टर्स (केवल एटी) डुअल-टोन व्हील कवर, पैनोरमिक सनरूफऑटो वाइपरऑटो हेडलाइट्स17-इंच स्टील व्हील्स जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके आलावा इस कार में आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जो आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखेंगे।
Tata Curvv Engine & Mileage

Tata Curvv में आपको दो तरह के इंजन मिलेंगे – 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन । दोनों ही इंजन काफी पावरफुल हैं और आपको शानदार परफॉर्मेंस देंगे। वही अगर टाटा के इस कार के माइलेज की बात करे तो इस कार की माइलेज 17 kmpl का है
Tata Curvv Interior
Curvv के Interior की बात की जाये तो Tata Curvv में स्टाइलिश स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको गाड़ी चलाने का मज़ा दोगुना कर देंगे। इसके अलावा, कार में आपको ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे जो आपकी सफ़र को आरामदायक बनाएंगे।
Tata Curvv Price
अगर आप टाटा Curvv को खरीदने की सोच रहे है तो उससे पहले आपको जानना चाहिए कि टाटा के इस कार की कीमत क्या है ? आपको बता दें कि Tata Curvv को 7 अगस्त 2024 को 17.49 लाख रुपये के कीमत में लॉन्च किया गया जा चूका है।
2024 Tata Curvv price
Tata Curvv को 7 अगस्त 2024 को 17.49 लाख रुपये के कीमत में लॉन्च किया गया जा चूका है।
2024 Tata Curvv launch date in india
2024 Tata Curvv को भारतीय बाजार में 7 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया था।
2024 Tata Curvv interior
Tata Curvv में स्टाइलिश स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फिये गए है।
ये भी पढ़े-
बेटियों के लिए परफेक्ट है Honda की 55Kmpl माइलेज वाली ये स्कूटर
1 लीटर तेल पी कर 58 kmpl का माइलेज देती है Bajaj Discover 100 T बाइक, देखें कीमत
युवाओं से ज्यादा लड़कियों को पसंद आ रही है Yamaha की ये स्पोर्ट बाइक, Bajaj Pulsar को देती है टक्कर
80km माइलेज के साथ आती है New TVS Sport बाइक, कम कीमत में ले जाइए घर