नए अंदाज में आ रही है Harley Davidson X440, मलेंगे लग्जरी फीचर्स

Harley Davidson X440: हार्ले डेविडसन एक्स440 मॉडल को जब से कंपनी ने लॉन्च किया है तब से ही भारत के बाजार में काफी अधिक पसंद किया गया है. हालाँकि इस बाइक में अब कंपनी ने अब नया अपडेट किया है दरअसल अब से हार्ले डेविडसन X440 मॉडल तीन नए कलर के साथ आपको मिलेगी। जिसमे फीचर्स भी लग्जरी वाले होंगे। आइये जानते हैं अपडेटेड मॉडल Harley Davidson X440 के बारे में

मिलेंगे नए फीचर्स

हार्ले-डेविडसन X440 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। जिसमे एलईडी लाइटिंग, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट और 3.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा बाइक में एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी शामिल है।

बाइक का इंजन और माइलेज

Harley Davidson X440 मॉडल में 373 सीसी इंजन के साथ आती है. इस इंजन में एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर दिया गया है जिसे चालू करने पर 30 बीएचपी की पावर के साथ 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है. वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात की जाये तो हार्लि-डेविडसन x440 का एआरएआई माइलेज 35 kmpl है। 

Harley Davidson X440
Harley Davidson X440

ब्रेकिंग सिस्टम भी जबरजस्त

हार्ले डेविडसन X440 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस अपडेटेड मॉडल में आपको अगले पहिए में 320mm का डिस्क ब्रेक है और पीछे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेक है. साथ ही डुअल चैनल ABS का भी फीचर हैं।

Harley Davidson X440 की कीमत

आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन एक्स440 मॉडल तीन ट्रिम कलर के साथ बाजार में मौजूद है. जो इस प्रकार है. डेनिम, विविड और एस. वही अगर इसके कीमत की बात की जाये तो भारत में हार्ले डेविडसन एक्स440 की कीमत 2,39,500 रुपये से शुरू होकर 2,79,500 रुपये तक जाती है। हार्ले डेविडसन एक्स440 3 वेरिएंट के साथ आता है जिसमें हार्ले डेविडसन एक्स440 डेनिम, हार्ले डेविडसन एक्स440 विविड, हार्ले डेविडसन एक्स440 एस शामिल हैं। टॉप वेरिएंट हार्ले-डेविडसन एक्स440 एस है जिसकी कीमत 2,79,500 रुपये है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Harley Davidson X440

हार्ले डेविडसन एक्स 440 की कीमत कितनी है?

भारत में हार्ले डेविडसन एक्स440 की कीमत 2,39,500 रुपये से शुरू होकर 2,79,500 रुपये तक जाती है।

क्या हार्ले एक्स440 भारत में उपलब्ध है?

भारत में Harley Davidson X440 बाइक 2,39,500 रुपये – 2,79,500 रुपये में उपलब्ध है।  

Harley-Davidson X440 mileage

हार्लि-डेविडसन x440 का एआरएआई माइलेज 35 kmpl है। 

Harley-Davidson X440 top speed

Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100-125 किलोमिता प्रति घंटा है।

ये भी पढ़े-

लॉन्च हुई Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, 579Km रेंज और कीमत है इतनी

150CC इंजन के साथ हसीनों को दीवाना बना रही है Yamaha MT-15 बाइक

652cc पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BSA Gold Star 650

जल्द दस्तक देगी Yamaha की RX 100 बाइक, मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर

Leave a Comment