Aprilia SXR 160: आज हम बात करने वाले हैं Aprilia SXR 160 स्कूटर के बारे में जो अपने स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन के लिए जनि जाती है। आपको बता दें कि अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को भारत में नवंबर 2020 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के कारण इसकी लॉन्च योजना बाधित हो गई और यह दिसंबर 2020 के अंत तक लॉन्च हुआ, ये स्कूटर 60.03cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है। आइये जानते हैं Aprilia SXR 160 स्कूटर के कीमत और इंजन समेत सम्पूर्ण जानकारी
Aprilia SXR 160 ब्रेकिंग सिस्टम
Aprilia SXR 160 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
Aprilia SXR 160 इंजन पावर
Aprilia SXR 160 के इंजन पावर की बात की जाये तो Aprilia SXR 160 स्कूटर 160.03cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 10.94 bhp की शक्ति और 12.13 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ, अप्रिलिया sxr 160 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस sxr 160 scooter का वज़न 129 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 7 लीटर है। Aprilia SXR 160 का इंजन CVT से लैस है।

Aprilia SXR 160 माइलेज
वही अगर Aprilia SXR 160 के माइलेज की बात की जाये तो Aprilia SXR 160 स्कूटर में 35 किमी/लीटर का माइलेज देगी। जैसा कि अप्रिलिया sxr 160 के ओनर्स ने बताया है, sxr 160 का रियल माइलेज 35 किमी/लीटर है। यह scooters का 3% बेहतर माइलेज देता है।
Aprilia SXR 160 कीमत है इतनी
अब बात करते हैं Aprilia SXR 160 बाइक के कीमत की तो Aprilia SXR 16 की एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Aprilia SXR 160
Aprilia SXR 160 Price In India
Aprilia SXR 16 की एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है।
अप्रिलिया का माइलेज कितना है?
अप्रिलिया SR 160 और SXR 160 का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है।
अप्रिलिया स्कूटी कौन सी कंपनी है?
अप्रिलिया को पियाजियो एंड सी. एसपीए द्वारा अधिग्रहित किया गया है।
भारत में कितने अप्रिलिया हैं?
अप्रिलिया ने भारत में 10 नए मॉडल पेश किए हैं जिनमें सबसे लोकप्रिय बाइक आरएस 457, एसआर 160 और एसआर 125 हैं।
ये भी पढ़े-
छह एयरबैग वाली Tata Curvv की एंट्री होते ही डूब गई Mahindra Thar Roxx की नईया
नए अंदाज में आ रही है Harley Davidson X440, मलेंगे लग्जरी फीचर्स
Jawa 42 के आते ही बंद हो गई बुलेट की गड़गड़ाहट, शानदार लुक और नए फीचर्स
Royal Enfield Bullet 350 चलाने का है शौक तो कम कीमत में यहाँ से खरीदें धाकड़ बाइक