502KM रेंज वाली मस्त कार चाहिए तो उठा ले जाओ Tata Curvv EV को अपने घर

नई और शानदार कार खरीदने का सपना तो सभी लोगो का होता है लेकिन कुछ लोग कार महंगी होने की वजह से कार नहीं खरीद पाते हैं लेकिन आज हम का कार खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए Tata Curvv EV कार लेकर आये हैं जो बेस्ट कार साबित हो सकती है इस कार की कीमत भी काफी ज्यादा शानदार है। आप सभी को बता दे कि इस कार में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है , वहीं इसका माइलेज भी अच्छा खासा देखने को मिल जाता है, आइये जानते हैं Tata Curvv EV कार के बारे में

Tata Curvv EV कार की खासियत

Tata Curvv EV कार के फीचर्स की बात की जाये तो आपको बता दें कि Tata Curvv EV कार में 18 इंच व्‍हील्‍स के अलावा 190 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, 500 लीटर बूट स्‍पेस, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Curvv EV कार की बैटरी

वही अगर Tata Curvv EV कार के बैटरी क्षमता की बात करें तो टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी विकल्‍प के साथ लाया गया है। एसयूवी में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है।

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV कार का रेंज

एवं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। 70kW चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। सिर्फ 15 मिनट में एसयूवी को 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। 

Tata Curvv EV कार की कीमत

Tata Curvv EV की एक्‍स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है। एवं इसके टॉप वेरिएंट को 21.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-Tata Curvv EV

What is the cost of Tata Curve EV?

Tata Curvv EV की एक्‍स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है।

What is the range of Tata Curv EV in KM?

Tata Curve EV में 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है।

इलेक्ट्रिक कार कितने साल तक चलती है?

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार की उम्र उसकी बैटरी लाइफ पर निर्भर करती है। और आम तौर पर ईवी बैटरियां 8 से 15 साल तक चलती हैं।

ये भी पढ़े-

छह एयरबैग वाली Tata Curvv की एंट्री होते ही डूब गई Mahindra Thar Roxx की नईया

बेटियों के लिए परफेक्ट है Honda की 55Kmpl माइलेज वाली ये स्कूटर

युवाओं से ज्यादा लड़कियों को पसंद आ रही है Yamaha की ये स्पोर्ट बाइक, Bajaj Pulsar को देती है टक्कर

बुलेट साइज की होगी माइक्रो Electric Car, 2025 में होगी लॉन्च

Leave a Comment