Yezdi Adventure: जावा येज़दी इंडियन मार्केट में एक और बाइक लॉन्च करने को तैयार है जिसे लोग Yezdi Adventure के नाम से जानेंगे। कंपनी के मुताबिक ये नई बाइक 3 सितंबर 2024 को लॉन्च होगी. अभी कंपनी की ओर से ज्यादा फीचर्स नहीं पेश किए गए हैं लेकिन इस बाइक की कुछ डिटेल सामने आई हैं जिसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे। तो आइये जानते हैं Yezdi Adventure बाइक के बारे में
शानदार फीचर्स के साथ
नई Yezdi Adventure बाइक में यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 220 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, स्विचेबल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नए इंजन
Yezdi Adventure बाइक के इंजन पावर की बात की जाये तो Yezdi Adventure बाइक में कंपनी ने अपडेटिड 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड एल्फा-2 का इंजन दिया है। जिससे इसे 29.6 पीएस की पावर और 29.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। खास बात यह है कि इसकी पावर पहले के मुकाबले 0.7 पीएस कम हो गई है। बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है
मिलेगा जबरजस्त माइलेज

अब बात करते हैं इस बाइक के माइलेज की तो Yezdi Adventure बाइक 30 km/l का माइलेज देती है। आपको बता दें कि इस बाइक को मार्केट में ग्लेशियर वाइट, मेग्नाइट मेरून, वोल्फ ग्रे, टॉर्नेडो ब्लैक रंग में लाया जायेगा।
कीमत भी कम
आपको बता दें कि Yezdi Adventure बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके टॉर्नेडो ब्लैक रंग की है। 2.13 लाख रुपये में मेग्नाइट मेरून, 2.16 लाख रुपये में वोल्फ ग्रे और 2.20 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Yezdi Adventure
How much cc is Yezdi Adventure?
Yezdi Adventure में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड एल्फा-2 का इंजन दिया है।
What is the mileage of Yezdi Adventure Highway?
येजदी एडवेंचर का माइलेज 33.07 किमी प्रति लीटर है।
Can 5.4 feet ride Yezdi Adventure?
इस बाइक को 5.5 फीट की औसत ऊंचाई वाला व्यक्ति आराम से चला सकता है।
Which Yezdi bike has highest mileage?
येज्दी एडवेंचर सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक होगी।
ये भी पढ़े-
युवाओं से ज्यादा लड़कियों को पसंद आ रही है Yamaha की ये स्पोर्ट बाइक, Bajaj Pulsar को देती है टक्कर
1.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ Hero Mavrick 440 की बुकिंग हुई शुरू
80km माइलेज के साथ आती है New TVS Sport बाइक, कम कीमत में ले जाइए घर
1 लीटर तेल पी कर 58 kmpl का माइलेज देती है Bajaj Discover 100 T बाइक, देखें कीमत