Yamaha Nmax 155: यामाहा साल 2024 के दिसंबर महीने में अपनी नई स्कूटी लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम Yamaha Nmax 155 रखा गया है। यह स्कूटर अपने दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ युवाओं के दिलो पर राज करेगी। ये स्कूटी 155cc इंजन के साथ आने वाली है जो 100km/h की टॉप स्पीड से सडको पर दौड़ेगी। आइये जानते हैं Yamaha Nmax 155 बाइक के बारे में
Yamaha Nmax 155 की खासियत
Yamaha Nmax 155 में फीचर्स के तौर पर स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, डिजिटल डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर के फीचर्स और सेफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, और एलईडी टेललाइट दिया जाता हैं।
Yamaha Nmax 155 इंजन पावर और माइलेज

वही अगर Yamaha Nmax 155 बाइक के इंजन और माइलेज की बात की जाये तो Yamaha Nmax 155 में शक्तिशाली 155cc का इंजन जिसमें 15.36 हॉर्स पावर के साथ 13.9 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क देखने को मिलता है। अगर हम माइलेज की बात करें तो यहां भारतीय बाजार में यह हर ग्राहक की पहली पसंद बन सकता है क्योंकि यहां आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज मिलता है।
Yamaha Nmax 155 ब्रेकिंग सिस्टम
यामाहा एनमैक्स 155 बाइक में अंडरबोन चेसिस है. इसमें टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और ट्विन शॉक एब्ज़ॉर्बर सस्पेंशन है एवं इसमें 13-इंच के पहिए हैं। इसके अलावा इसका वजन 127 किलोग्राम होगा और इसमें 6.6 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता होगी।
Yamaha Nmax 155 की कीमत
वही अगर कीमत की बात की जाये तो Yamaha Nmax 155 को भारत में January 2025 में 1,60,000 रुपए से 1,70,000 रुपए की संभावित क़ीमत रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वर्तमान में एनमैक्स 155 के समान उपलब्ध बाइक्स वेस्पा sxl 150, सिम्पल एनर्जी एक और यामाहा एरॉक्स 155 हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Yamaha Nmax 155
क्या यामाहा एनएमएक्स 155 भारत में आ रहा है?
Yamaha Nmax 155 बाइक को दिसंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Yamaha Nmax 155 price in India
Yamaha Nmax 155 बाइक 1,60,000 रुपए से 1,70,000 रुपए की संभावित क़ीमत रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Yamaha NMAX 155 top speed
Yamaha NMAX 155 बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा है।
ये भी पढ़े-
Tata Altroz है Sunroof वाली सबसे सस्ती SUV, कीमत आपके बजट में
सिंगल चार्ज में 250km का रेंज देगी Srivaru Prana 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक
नए इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure, देखें डिटेल
Hyundai Exter खरीदने से पहले यहाँ जान लें फीचर्स, पावर और कीमत के बारे में