Hyundai Alcazar: 9 सितंबर को हुंडई अपनी नई कार Hyundai Alcazar को 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च करेगी। जो पावरफुल इंजन और शदर परफॉर्मेन्स से लैस होगा। हुंडई इस कार को चार वेरिएंट – एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम, और सिग्नेचर में लॉन्च करेगी जिसकी सीटिंग कैपेसिटी:- 2024 अल्कजार पहले की तरह 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगी।
Hyundai Alcazar फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में आप लोगों को 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे. ये कार हिंदी और हिंगलिश भाषा को भी समझ सकती है, इसी के साथ इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, दूसरी रो में बैठने वालों के लिए वायरलेस चार्जर, मैग्नेटिक पैड, 8 स्पीकर Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम और वॉयस-ऐनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे खास फीचर्स मिलेंगे
Hyundai Alcazar इंजन पावर

वही अगर Hyundai Alcazar के इंजन पावर की बात की जाये तो Alcazar में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल की पेशकश करेगा। पूर्व में या तो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच मिलता है जबकि बाद वाले में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक होता है।
Hyundai Alcazar माइलेज
Hyundai Alcazar ले मैनुअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 24.5 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट का माइलेज 23.8 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 18.8 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 18.8 किमी/लीटर है।
Hyundai Alcazar कीमत और लॉन्च डेट
वही अगर Hyundai Alcazar के कीमत और लॉन्च डेट की जाये की जाये तो भारत में Hyundai Alcazar कार को 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि हुंडई इसे चार वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमे एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम, और सिग्नेचर शामिल होंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- (Hyundai Alcazar)
What is the expected price of Alcazar in 2024?
Alcazar 2024 की संभावित कीमत 17.00 – 22.00 Lakh रुपये है।
What is the price of Hyundai Alcazar facelift?
Hyundai Alcazar facelift की कीमत 17 लाख रुपये (ex-showroom) कीमत है।
Hyundai alcazar 2024 launch date in india
Hyundai alcazar 2024, 9 सितम्बर 2024 को लॉन्च होगा।
ये भी पढ़े-
सिंगल चार्ज में 250km का रेंज देगी Srivaru Prana 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक
आ रही है 460 KM रेंज वाली MG Windsor EV कार, नाम के साथ-साथ काम भी मस्त
नए इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure, देखें डिटेल
नए रंगों के साथ हुई पेश TVS Ntorq 125 स्कूटी, कम कीमत के साथ 42 kmpl का माइलेज