TVS Jupiter 110: अगर इन दिनों आप स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको TVS Jupiter 110 स्कूटर के बारे में बताएँगे जो ब्लूटूथ, कॉल नोटिफिकेशन, फर्स्ट इन सेगमेंट मेटल मैक्स बॉडी,फर्स्ट इन सेगमेंट इनफिनिटी लैंप्स जैसे अनेको फीचर्स से लैस है। नए टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर में 113.3 सीसी का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। तो चलिए जानते हैं TVS Jupiter 110 स्कूटर के बारे में
TVS Jupiter 110 के फीचर्स
वही अगर TVS Jupiter 110 के फीचर्स की बात की जाते तो TVS ने जुपिटर 110 को ब्लूटूथ, कॉल नोटिफिकेशन, फर्स्ट इन सेगमेंट मेटल मैक्स बॉडी,फर्स्ट इन सेगमेंट इनफिनिटी लैंप्स, फर्स्ट इन सेगमेंट फॉलो मी हेडलैंप,पियानो ब्लैक फिनिश,कंफर्टेबल सीट,110 सीसी का नया इंजन,ज्यादा माइलेज के लिए ऑटो स्टार्ट स्टॉप टेक्नॉलजी,फर्स्ट इन सेगमेंट इनोवेटिव टेक्नॉलजी टीवीएस आईगो असिस्ट,फर्स्ट इन सेगमेंट फ्रंट फ्यूल फिल,बॉडी बैलेंस टेक्नॉलजी,बाकी स्कूटर से ज्यादा लेग स्पेस,फर्स्ट इन सेगमेंट डबल हेलमेट स्पेस,फर्स्ट इन सेगमेंट टर्न सिग्नस लैंप रिसेट,फर्स्ट इन सेगमेंट पूरी तरह डिजिटल ब्लूटूथ इनेबल्ड क्लस्टर,टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट सपोर्ट,फाइंड माई वीइकल, वॉयस कमांड और नेविगेशन के साथ एक रंगीन LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।

TVS Jupiter 110 ब्रेकिंग सिस्टम
वही अगर TVS जुपिटर 110 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाये तो इस स्कूटर के आगे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। होंडा एक्टिवा में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक हैं, जबकि टॉप-स्पेक टीवीएस जुपिटर में डिस्क ब्रेक है। पेटल डिस्क अच्छा काम करती है और इसे जोर से दबाने पर प्रोग्रेसिव फील देती है। इसमें इतनी पावर है कि यह स्कूटर को कुछ ही समय में पूरी तरह से रोक सकती है।
110 सीसी इंजन के साथ
नए टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर में 113.3 सीसी का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो कि 6500 rpm पर 5.9 kW की मैक्सिमम पावर और 5,000 rpm पर 9.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करदा है। कंपनी का दावा है कि नए जुपिटर के iGO Assist फीचर से 10 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलेगी।
कीमत मात्र इतनी
भारत में TVS Jupiter Sheet Metal Wheel वेरिएंट की कीमत 66,273 रुपये है। वहीं Jupiter STD वेरिएंट की कीमत 69,298 रुपये है। TVS Jupiter ZX वेरिएंट की कीमत 72,773 रुपये है। TVS Jupiter Classic वेरिएंट की कीमत 76,543 रुपये है। TVS Jupiter ZX Disc with IntelliGo वेरिएंट की कीमत 76,573 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-
What is the mileage of Jupiter 110?
Jupiter 110 स्कूटर 62 KM/L का माइलेज देती है।
What is the top speed of Jupiter 110?
Jupiter 110 की टॉप स्पीड 85 km/h है।
What is the price of TVS Jupiter 110 cc top model?
टीवीएस जुपिटर 110 सीसी टॉप मॉडल की कीमत क्या है?
ये भी पढ़े-
आ गई 230km रेंज वाली MG Comet EV, कीमत और बैटरी पावर भी मस्त
नए रंगों के साथ हुई पेश TVS Ntorq 125 स्कूटी, कम कीमत के साथ 42 kmpl का माइलेज
आ रही है 460 KM रेंज वाली MG Windsor EV कार, नाम के साथ-साथ काम भी मस्त