150CC इंजन के साथ हसीनों को दीवाना बना रही है Yamaha MT-15 बाइक

आजकल के युवाओं से ज्यादा हसीनों को यामाहा की यह स्पोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है। यामाहा ऑटो सेक्टर की सबसे जबरदस्त और लोकप्रिय वाहन है, आपको बता दें कि यामाहा ने भारत में साल 2023 में Yamaha MT-15 बाइक को लॉन्च किया है और इसे नए फीचर्स और नए रंग के साथ अपडेट किया है। नई MT-15 को डीलक्स वेरिएंट में नया मेटैलिक ब्लैक रंग मिला है, अगर आप भी इस रक्षाबंधन के उपलब्ध में यामाहा की इस स्पोर्ट बाइक को सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं जिसकी जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक देंगे

Yamaha MT-15 में मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स

आपको बता दें कि यामाहा ने अपनी इस स्पोर्ट बाइक में कई ऐसी जबरदस्त और नए फीचर्स जोड़े हैं जिसे सुनकर आप अपने मुंह में हाथ रख लेंगे। आपको बता दें कि यह बाइक नई-नई तकनीकी और शानदार फीचर्स से लैस है, इस बाइक में गियर पोजीसन इंडिकेटर, वीवीए इंडिकेटर,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच,डिजिटल स्पीडोमीटर,ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम,एलईडी हैडलाइट, टर्न लाइट, पास लाइट, ब्रेक लाइट और अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

150CC इंजन के साथ

Yamaha MT-15

अब बात आती है यामाहा की इस स्पोर्ट बाइक की इंजन और पावर ट्रेन की तो आपको बता दें कि यामाहा एमटी 15 बाइक में 150cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन लगा है जो 10,000 rpm पर 18.5 PS की अधिकतम शक्ति और 8,500 rpm पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। एवं इस बाइक में 6 स्पीड कांस्टेंट गियर बॉक्स देखने को मिल जाएगा।

माइलेज भी दमदार

अब बात करें यामाहा की इस स्पोर्ट बाइक के माइलेज की तो आपको बता दें कि कंपनी ने यह दावा किया है कि Yamaha MT 15 का रियर माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर है। यानी आप इस स्पोर्ट बाइक के जरिए 40 से 45 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकेंगे जिसके लिए आपको केवल 1 लीटर पेट्रोल की आवश्यकता पड़ेगी। एवं यामाहा MT 15 की Top speed, 130 मील प्रति घंटा है।

कीमत मात्र इतनी

अब वही अगर बात की जाए कीमत की तो Yamaha MT-15 बाइक की कीमत भारतीय बाजार में यामाहा एमटी 15 के पहले वेरिएंट से थोड़ा महंगा हो सकता है क्योंकि इस 150 सीसी बाइक मैं ऐसे कई नए अपडेटेड फीचर्स और पावरफुल इंजन लगाए गए हैं जिसकी वजह से यह बाइक पहले बाइक की अपेक्षा में अधिक महंगी है, जिसकी कीमत 1,47,300 है जो इसकी एक्सेस शोरूम प्राइस है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Yamaha MT-15

Yamaha MT-15 V2 Price in India

एमटी-15 की एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली में 1.4 Lakh. एवं ऑन-रोड कीमत नई दिल्ली में 1.52 Lakh से शुरू होती है।

What Is MT-15 Mileage Per liter?

Yamaha MT 15 का रियर माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर है।

What Is MT-15 Top Speed?

यामाहा MT 15 बाइक की Top speed, 130 मील प्रति घंटा है।

ये भी पढ़े-

जल्द दस्तक देगी Yamaha की RX 100 बाइक, मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर

652cc पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BSA Gold Star 650

Leave a Comment