भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑटो मोबाइल विनिर्माण कंपनी बजाज ने 10 जनवरी, 2013 को अपनी नई माइलेज वाली बाइक लॉन्च की थी जिसका नाम Bajaj Discover 100 T बाइक है। जिसका एआरएआई माइलेज 56 kmpl है।
तो अगर आप भी Bajaj Discover 100 T बाइक को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं और आप इसके बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम बताने जा रहे हैं इस बाइक के उन खास चीजों के बारे में जो इस बाइक में जोड़े गए हैं।
Bajaj Discover 100 T फीचर्स
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को ट्यूबलेस टायर, आयल व्हील्स, सेल्फ स्टार्ट बटन, एलईडी हेडलाइट, शानदार और मजबूत बॉडी, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आरामदायक लंबी सीट, साइड स्टैंड अलार्म जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Bajaj Discover 100 T इंजन और माइलेज
Bajaj Discover 100T में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है, जो 9.1 bhp की पावर और 0.94 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन अपने 100cc सेगमेंट समकक्ष से 30% अधिक शक्तिशाली है। वही अगर डिस्कवर 100 T के माइलेज की बात की जाये तो Bajaj Discover 100 T का औसत 58 kmpl है।
Bajaj Discover 100 T कीमत
अगर आप इस शानदार बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि बजाज कंपनी ने इस बजाज डिस्कवर 100t बाइक को भारतीय बाजार में 70,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। एवं बजाज डिस्कवर 100t बाइक को अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत 90,000 रुपए है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Bajaj Discover 100 T
Bajaj Discover 100T On Road Price
Bajaj Discover 100T बाइक की On Road Price 53,073 रुपये है।
Bajaj Discover 100T Mileage
बाइक के मालिकों के अनुसार Bajaj Discover 100T का औसत 58 kmpl है।
What Is The Capacity Of Discover 100 T Tank?
Bajaj Discover 100T बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 100 लीटर है।
यह भी पढ़े-
Tata Safari को जबरदस्त टक्कर देती है Mahindra XUV 700, माइलेज 200Km/h
150CC इंजन के साथ हसीनों को दीवाना बना रही है Yamaha MT-15 बाइक
652cc पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BSA Gold Star 650
लॉन्च हुई Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, 579Km रेंज और कीमत है इतनी