1254CC एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है BMW R 1250 GS बाइक, राइडर्स के लिए है मस्त

BMW R 1250 GS: लग्जरी फोर व्हीलर निर्माता कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी लग्जरी स्पोर्ट बाइक R 1250 GS एडवेंचर को भारत में 8 जुलाई, 2021 को लॉन्च किया था। इस बाइक में काफी ज्यादा अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं ये बाइक 1254CC एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है। जिससे बाइक राइडर्स को अच्छा अनुभव प्रदान करती है।

BMW R 1250 GS बाइक की खासियत

BMW R 1250 GS Bike में ड्यूल चैनल एबीएस, रैन,रोड राइडिंग मोड़ और बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल,एडजेस्टेबल विल्ड शील्ड,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,एलईडी टेल लाइट,नेविगेशन आसिस्ट और अन्य फीचर्स देखने मिल सकते है।

BMW R 1250 GS इंजन पावर

BMW R 1250 GS
BMW R 1250 GS

अगर इस स्पोर्ट बाइक के इंजन क्षमता की बात करें तो बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस में 1254 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 136 PS @ 7750 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 20 L है। इसके आलावा ये बाइक आपको 125 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी। हालाँकि यह हाई-स्पीड राइडिंग में सक्षम है, लेकिन यह बेहतरीन पावर डिलीवरी और स्मूथ एक्सेलरेशन के साथ लंबी दूरी की टूरिंग और एडवेंचर राइडिंग के लिए सबसे उपयुक्त है।

15 kmpl का माइलेज 

वही अगर BMW R 1250 GS स्पोर्ट बाइक के माइलेज की बात की जाये तो बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एड्वेंचर का एआरएआई माइलेज 21 kmpl है।

BMW R 1250 GS की कीमत

बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस की कीमत Rs 20.55 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है. आपको बता दें कि इस बाइक का वज़न 249 किलोग्राम है| बीएमडब्ल्यू R 1250 RT की क़ीमत 24,95,000 रुपये 1254 cc छह स्पीड मैनुअल इंजन के साथ, और वज़न 279 किलोग्राम के साथ रुपए है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- BMW R 1250 GS

बीएमडब्ल्यू 1250 मोटरसाइकिल कितने की है?

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की कीमत रुपये 20,55,000 है।

BMW R 1250 GS बाइक की कितनी स्पीड है?

BMW R 1250 GS बाइक की टॉप स्पीड 125 मील प्रति घंटा है?

BMW R 1250 GS Mileage

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एड्वेंचर का एआरएआई माइलेज 21 kmpl है।

BMW R 1250 GS Price In India

बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस की कीमत Rs 20.55 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।

ये भी पढ़े-

आज ही घर लाएं 42 Kmpl माइलेज वाली Mahindra XUV 3XO 5 सीटर Car, जानें कीमत

80 हजार रुपये की छूट के साथ घर लाएं Nissan की ये SUV, यहां चल रहा तगड़ा ऑफर…

Mahindra ने 12 लाख रुपये में लॉन्च किया Thar ROXX, देखें फीचर्स, इंजन की डिटेल

Leave a Comment