1.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ Hero Mavrick 440 की बुकिंग हुई शुरू

हीरो ने 15 अगस्त को अपनी नई बाइक Hero Mavrick 440 को लॉन्च किया था जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, आपको बता दें कि हीरो मेवरिक 440 में नैविगेशन डिस्प्ले से लैस डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्ट फोन फीचर्स जैसे कई फीचर्स मौजूद है जो आज के युवाओ को अपनी ओर आकर्षित करती है। 440 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन प्रदान किया गया है। जो 27 बीएचपी की शक्ति और 36 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

Hero Mavrick 440 फीचर्स

इस बाइक के खूबियों की बात करें तो हीरो मेवरिक 440 में नैविगेशन डिस्प्ले से लैस डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्ट फोन फीचर्स, इनकमिंग कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और प्रीलोडेड 7 स्टेु ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर और हाई परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स मौजूद हैं।

Hero Mavrick 440 इंजन पावर

Hero Mavrick 440 बाइक के इंजन की बात की जाये तो Hero Mavrick 440 बाइक में 440 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन प्रदान किया गया है। जो 27 बीएचपी की शक्ति और 36 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। Harley X440 की तुलना में इसका टॉर्क 2 एनएम कम है। यह इंजन 110-120 किमी तक की रफ्तार पकड़ सकता है।

Hero Mavrick 440 माइलेज

वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो Hero Mavrick 440 बाइक के मालिकों के अनुसार, Hero Mavrick 440 का औसत 32 kmpl है।

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 कीमत

हीरो ने Hero Mavrick 440 बाइक को 1.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 2.24 लाख रुपये तक जाती है। यह बाइक दो कलर वेरिएंट फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक में उपलब्ध है। आपको बता दें कि हीरो मैवरिक 440 की डिलीवरी और बुकींफ 15 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई है जिसकी जानकारी कंपनी की साइट पर दी गई है।

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल- Hero Mavrick 440

भारत में Hero Mavrick 440 की कीमत क्या है?

हीरो ने Hero Mavrick 440 बाइक को 1.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

मावरिक 440 की माइलेज कितनी है?

Hero Mavrick 440 बाइक के मालिकों के अनुसार, Hero Mavrick 440 का औसत 32 kmpl है।

हीरो मावरिक 440 की टॉप स्पीड कितनी है?

हीरो मावरिक 440 की टॉप स्पीड 110–150 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ये भी पढ़े-

Mahindra ने 12 लाख रुपये में लॉन्च किया Thar ROXX, देखें फीचर्स, इंजन की डिटेल

150CC इंजन के साथ हसीनों को दीवाना बना रही है Yamaha MT-15 बाइक

लॉन्च हुई Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, 579Km रेंज और कीमत है इतनी

Tata Safari को जबरदस्त टक्कर देती है Mahindra XUV 700, माइलेज 200Km/h

Leave a Comment