इन टॉप फीचर्स के कारण भारतीय लोगो को पसंद आ रही है BSA Gold Star 650 बाइक

क्लासिक लीजेंड्स ने बीएसए गोल्ड स्टार 650 के साथ भारतीय बाजार में 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया था, जो मार्किट में आते ही भारतीय युवाओ और लोगो को खूब पसंद आई थी। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत कंपनी ने 2.99 लाख रुपये से लेकर 3.35 लाख रुपये तय की है। आपको बता दें कि BSA Gold Star 650 अपने उन लाजवाब फीचर्स के लिए जानी जाती है जिसके बारे में हमने इस लेख में बताया है। आइये जानते हैं BSA Gold Star 650 बाइक के टॉप फीचर्स के बारे में

BSA Gold Star 650 Features

BSA Gold Star 650 बाइक में रेट्रो ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर के लिए एक डिजिटल स्क्रीन और लो बैटरी इंडिकेटर वार्निंग लाइट, दाएं पॉड में एनालॉग टैचीमीटर, डिजिटल स्क्रीन, फ्यूल इंडिकेटर वार्निंग लैंप, मल्टी-इंफॉर्मेशन स्क्रीन में लो फ्यूल इंडिकेटर, लो इंजन ऑयल प्रेशर, ABS वार्निंग अलर्ट, साइड स्टैंड और न्यूट्रल लैंप, लेफ्ट और राइट इंडिकेटर और बहुत कुछ जैसी कई वार्निंग लाइट इस बाइक में मौजूद हैं। इसके आलावा इसमें कई चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।

BSA Gold Star 650 Braking System

BSA Gold Star 650
BSA Gold Star 650

गोल्ड स्टार 650 क्रैडल फ्रेम पर बनी बाइक है, जो टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है. बाइक ट्यूब-टाइप टायरों के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है. इसमें सिंगल डिस्क और डुअल चैनल एबीएस देखने को मिलता है।

BSA Gold Star 650 Engine

वही अगर इस बाइक के इंजन और माइलेज की बात करें तो BSA गोल्ड स्टार में 652cc, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 6,500rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक में 160kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड मिलती है।

BSA Gold Star 650 Price

BSA Gold Star 650 के कीमत की बात करें तो गोल्ड स्टार की कीमत 3 लाख रुपये से 3.35 लाख रुपये तक है। BSA रेट्रो मोटरसाइकिल सीधे इंटरसेप्टर 650 के खिलाफ जाती है जिसकी कीमत 3.03 लाख रुपये से 3.31 लाख रुपये तक है। इसकी वेरिएंट और उनकी कीमत की डिटेल इस प्रकार है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- BSA Gold Star 650

BSA Gold Star 650 launch date in India

क्लासिक लीजेंड्स ने बीएसए गोल्ड स्टार 650 के साथ भारतीय बाजार में 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया था।

नए बीएसए गोल्ड स्टार की कीमत क्या है?

गोल्ड स्टार की कीमत 3 लाख रुपये से 3.35 लाख रुपये तक है।

BSA Gold Star 650 Top Speed

इस बाइक में 160kmph से ज्यादा की टॉप स्पीड मिलती है।

How Much Mileage Does Bsa Gold Star 650 Give

BSA Gold Star 650 बाइक का माइलेज 25 kilometers per liter (kmpl) है।

ये भी पढ़े-

1 लीटर तेल पी कर 58 kmpl का माइलेज देती है Bajaj Discover 100 T बाइक, देखें कीमत

80km माइलेज के साथ आती है New TVS Sport बाइक, कम कीमत में ले जाइए घर

बेटियों के लिए परफेक्ट है Honda की 55Kmpl माइलेज वाली ये स्कूटर

युवाओं से ज्यादा लड़कियों को पसंद आ रही है Yamaha की ये स्पोर्ट बाइक, Bajaj Pulsar को देती है टक्कर

Leave a Comment