बुलेट साइज की होगी माइक्रो Electric Car, 2025 में होगी लॉन्च

हर कोई अब कार खरीदना चाहता है, लेकिन बहुत लोग महंगाई की वजह से कार नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए अब जल्द ही सस्ते दामों में Micro Electric Car लॉन्च होने वाली है जिसका साइज बुलेट बाइक के बराबर होगा। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक कार का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है। और ऐसे में Micro Electric Car कार को साल 2025 में लॉन्च करके बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जायेगा। आइये जानते हैं Micro Electric Car के बारे में

Micro Electric Car की क्या होगी खासियत

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Micro Electric Car के बारे में

आपको बता दें कि Micro Electric Car के बारे में अभी ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन आपको बता दें कि इस कार ने देश के 6 शहरों में 300 से ज्यादा टेस्ट ड्राइव्स को पूरा किया है. इस कार की लंबाई 2217 मिमी, चौड़ाई 917 मिमी और उंचाई 1560 मिमी है. यदि रॉयल एनफिल्ड क्लॉसिक 350 से तुलना करें तो क्लॉसिक की लंबाई 2,140 मिमी है।

सबसे पहले बेंगलुरु में होगी लॉन्च

Micro Electric Car
Micro Electric Car

आपको बता दें कि बेंगलुरु में ये इलेक्ट्रिक कार सबसे पहले अप्रैल 2025 में लॉन्च की जाएगी, इसके बाद 2025 के अंत तक इसे हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में लॉन्च किया जाने वाला है। 

Micro Electric Car की कीमत और लॉन्च डेट

विंग ईवी अपनी पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (Micro Electric Car) को साल 2025 में लॉन्च करेगी जिसकी डिलीवरी साल 2025 से शुरू करने की योजना बना रही है। जिसकी कीमत कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, लोअर वेरिएंट (E) की कीमत 1.99 लाख रुपये, मिड वेरिएंट (S) की कीमत 2.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट (X) की कीमत 2.99 लाख रुपये होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Micro Electric Car

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन सी आ रही है?

जल्द ही भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Micro Electric Car लॉन्च होने वाली है जिसकी कीमत 2 लाख रुपये होगी।

What Is The Price Of EV Micro Car In India?

EV Micro Car के लोअर वेरिएंट (E) की कीमत 1.99 लाख रुपये, मिड वेरिएंट (S) की कीमत 2.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट (X) की कीमत 2.99 लाख रुपये होगी।

Micro Electric Car 2025 launch Date

विंग ईवी अपनी पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (Micro Electric Car) को साल 2025 में लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़े

652cc पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BSA Gold Star 650

जल्द दस्तक देगी Yamaha की RX 100 बाइक, मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर

150CC इंजन के साथ हसीनों को दीवाना बना रही है Yamaha MT-15 बाइक

Tata Safari को जबरदस्त टक्कर देती है Mahindra XUV 700, माइलेज 200Km/h

Leave a Comment