Hero Xoom 110 : अगर आप स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए ले आये हैं हीरो की एक शानदार स्कूटर, जिसकी शुरुआती कीमत 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। और टॉप वेरिएंट ZX की कीमत 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हम बात कर रहे हैं Hero Xoom 110 स्कूटर की जो चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमे हीरो ज़ूम 110 एलएक्स, हीरो ज़ूम 110 वीएक्स, हीरो ज़ूम 110 जेडएक्स, हीरो ज़ूम 110 कॉम्बैट एडिशन शामिल है।
Hero Xoom 110 फीचर्स
Hero Xoom 110 में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ डिजिटल कंसोल,बूट लाइट, कॉर्नरिंग एलईडी लैंप, एच-शेप्ड एलईडी टेललाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, i3s इंजन स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है।

Hero Xoom 110 माइलेज
आपको बता दें कि हीरो जूम स्कूटर की माइलेज 45 kmpl तक की है। Hero Xoom 110 स्कूटर चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमे हीरो ज़ूम 110 एलएक्स, हीरो ज़ूम 110 वीएक्स, हीरो ज़ूम 110 जेडएक्स, हीरो ज़ूम 110 कॉम्बैट एडिशन आती है।
Hero Xoom 110 कीमत
Hero Xoom 110 के कीमत की बात की जाये तो इसकी शुरुआती कीमत 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट ZX की कीमत 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Hero Xoom 110
What is the price of Hero Xoom 110?
Hero Xoom 110 स्कूटर की On Road कीमत Rs.71,484 है।
What is the mileage of Hero Xoom 160 kmpl?
Hero Xoom 160 स्कूटर का माइलेज 40kmpl है।
What is the fuel tank capacity of Hero Xoom 110?
Hero Xoom 110 की ईंधन टैंक क्षमता 5.2 लीटर है।
ये भी पढ़े-
दोपहिया वाहन के शौकीनों के लिए जल्द आ रही है Honda Activa Electric Scooter, देखें डिटेल
163CC एयर कूल्ड इंजन के साथ धमाका मचाने आई Hero Xtreme 160R, कीमत आपके बजट में
नए अंदाज में आ रही है Harley Davidson X440, मलेंगे लग्जरी फीचर्स