Honda Hness CB 350: अगर आप आप भी किसी ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको शानदार फीचर्स और शानदार लुक के साथ-साथ काफी ज्यादा बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिल जाए तो आपके लिए Honda Hness CB 350 बाइक परफेक्ट है। क्यूंकि यह बाइक अमेजिंग फीचर्स और शानदार इंजन व परफॉर्मेंस के साथ आती है जो अपने लुक से लोगो को अपना दीवाना बनती है।
Honda Hness CB 350 फीचर्स
Honda Hness CB 350 में काफी अच्छे खासे अमेजिंग फीचर्स दिए गए हैं जिसमे ड्यूल चैनल एबीएस,फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और एनालॉग स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,क्लॉक,डिस्टेंस टू एम्प्टी और एलईडी हैडलाइट, टर्न लाइट,पास लाइट,ब्रेक लाइट और अन्य फीचर्स शामिल हैं।
Honda Hness CB 350 इंजन
Honda Hness CB 350 के इंजन पावर की बात की जाये तो Honda Hness CB 350 बाइक में 348.36 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 21.07 पीएस और 30 एनएम है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। एवं इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15 L है।

Honda Hness CB 350 माइलेज और परफॉर्मेंस
वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात की जाये तो Honda Hness CB 350 बाइक आपको 32 km/l का जबरजस्त माइलेज देगी। यह मोटरसाइकिल चार वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है जिसमे डीलक्स, डीलक्स प्रो, डीलक्स प्रो क्रोम और लेगेसी एडिशन शामिल है।
Honda Hness CB 350 कीमत
अब कीमत की बात करें तो होंडा हाइनेस सीबी350 की कीमत Rs 2.10 से लेकर Rs 2.16 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Honda Hness CB 350
होंडा सीबी 350 का ऑन रोड प्राइस कितना है?
लखनऊ में होंडा हाइनेस cb350 की ऑन रोड क़ीमत 2,46,518 रुपये है।
Honda CB350 कितने cc का होता है?
होंडा हाइनेस सीबी350 में 348.36 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 21 पीएस की शक्ति उत्पन्न करता है।
होंडा 350 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?
होंडा सीबी350 के बेस मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 2.17 लाख रुपये है ।
ये भी पढ़े-
बेटियों के लिए परफेक्ट है Honda की 55Kmpl माइलेज वाली ये स्कूटर
Jawa 42 के आते ही बंद हो गई बुलेट की गड़गड़ाहट, शानदार लुक और नए फीचर्स
छह एयरबैग वाली Tata Curvv की एंट्री होते ही डूब गई Mahindra Thar Roxx की नईया
बुलेट साइज की होगी माइक्रो Electric Car, 2025 में होगी लॉन्च