Hyundai Exter : देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी Exter एसयूवी को 6 लाख रुपये से भी कम कीमत पर पेश किया है। अगर आप भी Hyundai Exter को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको Hyundai Exter कार के बारे में पूरी डिटेल प्राप्त कर लेनी चाहिए। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं हुंडई के इस कार के फीचर्स, पावर और कीमत के बारे में
Hyundai Exter फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार में 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम,एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),वॉयस रिकॉग्नाइजेशन,स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल,पिछल सीट पर AC वेंट,USB टाइप-C पोर्ट (सामने),रियर पावर विंडो,4 स्पीकर,इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (केवल ऑटोमेटिक में),इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल विंग मिरर,रियर पार्सल ट्रे,डे/नाइट IRVM,14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर जैसे अनेको फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai Exter इंजन पावर
हुंडई एक्सटर के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा में पावर देता है। यह इंजन 82 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इस कार में बायो फ्यूल सीएनजी इंजन दिया है।
Hyundai Exter माइलेज और परफॉर्मेंस

एक्सटर का माइलेज 19.2 से 19.4 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.4 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.2 किमी/लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम है।
Hyundai Exter कीमत
Hyundai Exter के कीमत की बात की जाये तो भारतीय बाजार में हुंडई ने Exter SUV को 5,99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और इसका बेस वेरिएंट EX के नाम से बेचा जाएगा। वहीं, Hyundai Exter का टॉप वेरिएंट 9,99,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Hyundai Exter
हुंडई एक्सटर का माइलेज कितना है?
एक्सटर का माइलेज 19.2 से 19.4 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.4 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.2 किमी/लीटर है।
क्या हुंडई एक्सटर एक 7 सीटर है?
हुंडई एक्सटर 5 सीटर है जिसकी लम्बाई 3815 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1710 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है।
हुंडई एक्सटर की टॉप स्पीड क्या है?
Hyundai Exter की टॉप स्पीड 156 किलोमीटर प्रति घंटे है।
ये भी पढ़े-
1.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ Hero Mavrick 440 की बुकिंग हुई शुरू
नए अंदाज में आ रही है Harley Davidson X440, मलेंगे लग्जरी फीचर्स
बेटियों के लिए परफेक्ट है Honda की 55Kmpl माइलेज वाली ये स्कूटर
1.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ Hero Mavrick 440 की बुकिंग हुई शुरू