आ रही है 460 KM रेंज वाली MG Windsor EV कार, नाम के साथ-साथ काम भी मस्त

MG Windsor EV : यदि आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ी दिन और भी इन्तजार कर लीजिये क्यूंकि, भारत में जल्द ही जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर विंडसर ईवी लॉन्च करने जा रही है। यानि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर EV होगी। जिसमे सेगमेंट में सबसे बड़ा 15.6 इंच का ग्रैंड व्यू टच डिस्प्ले देखने को मिलेगा। ये कार 460 किलोमीटर तक का रेंज बड़े आराम से देगी साथ ही इस कार में शानदार परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे।

MG Windsor EV फीचर्स

MG Windsor EV तीन पैसेंजर वाली गाड़ी है जिसमे फीचर्स के तौर पर आपको 360 डिग्री कैमरा मिल जाएगा। ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, डिजिटल मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिल जाएंगे।

MG Windsor EV बैटरी पावर

अगर MG Windsor EV के बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 50 KW की बैटरी मिल जाएगी। जो की 460 किलोमीटर तक का रेंज बड़े आराम से देती है, इसके अलावा आपको बता दे कि यह गाड़ी 134 bhp की पावर को जनरेट करती है।

MG Windsor EV

MG Windsor EV रेंज

अब MG Windsor EV कार के रेंज की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आप लोगो को बता दें कि एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज दावा कर रहे हैं।

MG Windsor EV कीमत और लॉन्च डेट

वही अगर MG Windsor EV के लॉन्च डेट और कीमत की बात की जाये तो एमजी विंडसर ईवी को 11 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। ये कई तरह के फीचर्स से लोड होगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- MG Windsor EV

What is the expected price of MG EV?

MG Windsor EV की कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

What is the price of Cloud EV in India?

भारत में इस कार की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

Is the MG EV Chinese?

हाँ, MG EV ब्रिटिश एमजी ब्रांड के तहत चीनी ऑटोमोटिव निर्माता एसएआईसी मोटर द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़े-

Tata Altroz है Sunroof वाली सबसे सस्ती SUV, कीमत आपके बजट में

Hero Xoom 110 स्कूटर, अब गरीबो के बजट में, देती है 40km/l का जबरजस्त माइलेज

Aprilia SXR 160 है दुनिया की सबसे पावरफुल स्कूटर, कीमत है आप बजट में

सिंगल चार्ज में 250km का रेंज देगी Srivaru Prana 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment