80km माइलेज के साथ आती है New TVS Sport बाइक, कम कीमत में ले जाइए घर

नई स्पोर्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए New TVS Sport बाइक एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इन दिनों टीवीएस की नई स्पोर्ट बाइक काफी ज्यादा प्रचलित हो रही है क्योंकि टीवीएस की यह स्पोर्ट बाइक 80 किलोमीटर माइलेज के साथ आती है जिसमें 110CC का पावरफुल इंजन का इस्तमाल किया गया है और 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। ये बाइक आपको ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड, वाइट पर्पल और मैटेलिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में देखने को मिलेगी। आइये जानते हैं New TVS Sport बाइक के बारे में विस्तार से

New TVS Sport में मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स

टीवीएस के इस नए बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है जो की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और ट्रिप मीटर को दर्शाता है। इसी के साथ में टीवीएस की इस बाइक के अंदर कंपनी ने LED हेडलाइट का भी इस्तेमाल किया है। इसके आलावा ये बाइक भारतीय बाजार में ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड, वाइट पर्पल और मैटेलिक ब्लू कलर के साथ उपलब्ध है।

New TVS Sport
New TVS Sport

110CC इंजन के साथ

अब बात करें New TVS Sport बाइक के इंजन की तो इस बाइक में 110 cc का इंजन दिया गे है| यदि इस बाइक के मैक्स पावर की बात करें तो यह आपको 7350 आरपीएम पर 6.03 kw तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| वही उसके मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो इसमें आपको 4500 आरपीएम पर 8.7 NM तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| इसके इंजन ऑयल 1 लीटर का है|

माइलेज भी दमदार

अब New TVS Sport बाइक के माइलेज और सस्पेंशन की बात की जाये तो एआरआई के मुताबिक इस बाइक का माइलेज 80 km/l है, आप इस बाइक से एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं| वही यदि इस बाइक के सस्पेंशन की बात की जाए तो इसका फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक डैप्प्ड और रियर सस्पेंशन फाइव स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर है|

कीमत मात्र इतनी

अब वही अगर बात की जाए कीमत की तो New TVS Sports बाइक की कीमत भारतीय बाजार में मात्र 90 हजार रुपए है। जो इसकी एक्सेस शोरूम प्राइस है। आपको बता दें कि New TVS Sports Bike को भारतीय मार्केट में होंडा शाइन और हीरो स्प्लेंडर की टक्कर में लॉन्च किया है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- New TVS Sport

What Is The Price Of TVs Sport Kick Start Bike?

टीवीएस स्पोर्ट किक स्टार्ट बाइक की कीमत 51,750 रुपये है।

2024 में टीवी स्पोर्ट की कीमत क्या है?

भारत में TVS स्पोर्ट की कीमत 59,431 रुपये (औसत एक्स-शोरूम कीमत) से शुरू होती है।

टीवीएस स्पोर्ट की टॉप स्पीड कितनी है?

TVS Sport की टॉप स्पीड 90km/h है।

टीवीएस स्पोर्ट बाइक की टंकी कितने लीटर की होती है?

टीवीएस स्पोर्ट बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर की होती है।

ये भी पढ़े-

150CC इंजन के साथ हसीनों को दीवाना बना रही है Yamaha MT-15 बाइक

इस स्वतंत्रता दिवस TVS ने लॉन्च किया iQube Celebration Edition, कीमत 1.19 लाख रुपये, देखें डिटेल

Mahindra ने 12 लाख रुपये में लॉन्च किया Thar ROXX, देखें फीचर्स, इंजन की डिटेल

लॉन्च हुई Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, 579Km रेंज और कीमत है इतनी

Leave a Comment