लॉन्च हुई Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, 579Km रेंज और कीमत है इतनी

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला ने इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च कर दिया है जो सिंगल चार्ज में 579Km का धाकड़ रेंज प्रदान करती है, ओला की ये इलेक्ट्रिक बाइक कुल तीन वेरिएंट रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो में पेश की गई है. और ये सभी वेरिएंट्स अलग-अलग बैटरी पैक्स के साथ आती हैं साथ ही इन सभी बाइक्स की कीमत भी अलग-अलग वेरिएंट्स के अनुसार रखी गई है।

Ola Roadster Electric Bike की खासियत

आपको बता दें कि Ola ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई ऐसी जबरदस्त और नए फीचर्स जोड़े हैं जो आपको खुश कर देगी, आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक बाइक नई-नई तकनीकी और शानदार फीचर्स से लैस है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.3-इंच का LCD डिस्प्ले, मैप्स नेविगेशन (टर्न-बाय-टर्न), क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, OTA अपडेट, डिजिटल की, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Ola इलेक्ट्रिक बाइक देगी 579Km का रेंज

वही अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात की जाये तो Ola Roadster बाइक की टॉप मॉडल Roadster X यानी 4.5kWh वाले वेरिएंट का रेंज 200 किमी का है एवं दूसरे मॉडल Roadster का टॉप 6kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। एवं Roadster Pro के रेंज की बात करें तो इसका टॉप मॉडल यानी 16kWh बैटरी पैक वेरिएंट वाली बाइक सिंगल चार्ज में 579 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

Ola Roadster
Ola Roadster

Ola Roadster की टॉप स्पीड

Ola के दो वेरिएंट्स- Roadster X का टॉप मॉडल यानी 4.5kWh वाले वेरिएंट की टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है. एवं दूसरे मॉडल Roadster वेरिएंट की टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है. एवं Roadster Pro बाइक में 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड भी 194 किमी/घंटा है एवं रोडस्टर एक्स में 11kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जबकि रोडस्टर में 13kW का इलेक्ट्रिक मोटर है।

Ola Roadster की कीमत

वही अगर ओला के इन तीनो वेरिएंट के बाइक्स के कीमत की बात करें तो Ola Roadster X की एक्स-शोरूम कीमत 75,000 रुपये से शुरू होती है, Ola Roadster की एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपये से शुरू होती है। एवं Ola Roadster Pro कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- (Ola Roadster Electric Bike)

What Is The Mileage Of Ola Electric Bike?

 Ola Electric Bike का माइलेज 579 किमी है।

Ola Roadster Electric Bike Price

Ola Roadster X की एक्स-शोरूम कीमत 75,000 रुपये से शुरू होती है, Ola Roadster की एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपये से शुरू होती है। एवं Ola Roadster Pro कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

Ola Roadster Top Speed

Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 126 किमी प्रति घंटा है।

ये भी पढ़े-

652cc पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BSA Gold Star 650

जल्द दस्तक देगी Yamaha की RX 100 बाइक, मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर

Leave a Comment