Srivaru Prana 2.0: श्रीवरु होल्डिंग लिमिटेड ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, प्राण 2.0 लॉन्च की है, आपको बता दें कि संस्थापक और सीईओ मोहनराज रामासामी ने चेन्नई में इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमे प्राण 2.0 ग्रैंड और एलीट शामिल हैं। जिसकी शुरुआती कीमत 2,55,150 रुपये है। अगर आप लम्बी रेंज वाली बाइक की तलाश में थे तो आपके लिए Srivaru Prana 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक परफेक्ट है।
Srivaru Prana 2.0 फीचर्स
Srivaru Prana 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स के बारे में अभी कंपनी ने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है लें आपको बता दें कि इसमें चार ड्राइविंग मोड दिए गए है. जो वाहन के प्रदर्शन, टॉर्क के मामले में अलग-अलग यूजर राइड अनुभव प्रदान करते है. जिसमें सुविधाजनक पार्किंग सहायता के लिए रिवर्स मोड भी शामिल है।
Srivaru Prana 2.0 रेंज

Srivaru Prana 2.0 बाइक के फीचर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन ‘प्राण 2.0’ के बारे में बताते हुए, श्रीवरु मोटर्स के इंजीनियरिंग हेड युवराज शंकर ने कहा, “इसका पॉवरट्रेन सेफ्टी के मामले में बहुत एडवांस्ड है। यह 123 किमी/घंटा की स्पीड और 250 किलोमीटर की रेंज देता है।”
Srivaru Prana 2.0 बैटरी
Srivaru Prana 2.0 बाइक में 46,120 हाई-एनर्जी सेल वाली बैटरी है। इसमें चार ड्राइविंग मोड हैं, जो अलग-अलग ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें रिवर्स मोड भी है, जिससे पार्किंग में आसानी होती है।
Srivaru Prana 2.0 कीमत
श्रीवरु मोटर्स ने भारत में प्राण 2.0 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2,55,150 रुपये एक्स-शोरूम है। यह इलेक्ट्रिक बाइक दो वेरिएंट ग्रैंड और एलीट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 2,55,150 रुपये और 3,20,250 रुपये एक्स-शोरूम है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Srivaru Prana 2.0
प्राण बाइक की कीमत कितनी है?
Srivaru Prana 2.0 बाइक की शुरुआती कीमत 2,55,150 रुपये एक्स-शोरूम है।
Srivaru Prana 2.0 बाइक की टॉप स्पीड कितनी है?
Srivaru Prana 2.0 बाइक की टॉप स्पीड 123 किमी/घंटा है।
Srivaru Prana 2.0 बाइक का माइलेज क्या है?
Srivaru Prana 2.0 बाइक 250 किमी की रेंज प्रदान करती है।
कोलकाता में प्राण 2.0 की कीमत क्या है?
कोलकाता में प्राण 2.0 की कीमत 2.55 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े-
80 हजार रुपये की छूट के साथ घर लाएं Nissan की ये SUV, यहां चल रहा तगड़ा ऑफर…
1254CC एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है BMW R 1250 GS बाइक, राइडर्स के लिए है मस्त
आज ही घर लाएं 42 Kmpl माइलेज वाली Mahindra XUV 3XO 5 सीटर Car, जानें कीमत
इस स्वतंत्रता दिवस TVS ने लॉन्च किया iQube Celebration Edition, कीमत 1.19 लाख रुपये, देखें डिटेल