आजकल के युवाओं से ज्यादा लड़कियों को को यामाहा की यह स्पोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है। क्यूंकि यामाहा ऑटो सेक्टर की सबसे जबरदस्त और लोकप्रिय कंपनी है जो अक्सर नई-नई स्पोर्ट गाड़िया लॉन्च करते रहती है। आपको बता दें कि जापान की दोपहिया निर्माता ब्रांड यामाहा ने साल 2023 में अपनी एक नई बाइक को लॉन्च किया था जो नए फीचर्स और शानदार लुक के साथ आती है, इस बाइक का नाम है Yamaha GT150 Fazer है। अगर आप भी यामाहा की इस बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस बाइक के बारे में इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Yamaha GT150 Fazer Features
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट इंजन, सिग्नेचर रेट्रो बिट्स में राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर, फोर्क गेटर्स, फेंडर के साथ फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है. साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर क्विल्टेड पैटर्न में टैन लेदर सीट्स, ट्रैकर स्टाइल साइड पैनल, टर्न सिग्नल, ऑल-एलईडी लाइट्स, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, 12V डीसी चार्जिंग सॉकेट जैसे अनेको फीचर्स दिए गए हैं।

Yamaha GT150 Fazer Engine And Power
Yamaha GT150 Fazer में एक 149cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7,500 rpm पर 12.3 हॉर्सपावर की शक्ति 12.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसमें दोनों तरफ 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. फ्रंट टायर का साइज 90/90 और रियर टायर का साइज 100/80 है। एवं इस बाइक में 1,330 mm का व्हीलबेस दिया गया है. इसमें 12.5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है. इस बाइक का कुल वजन 126 kg है।
Yamaha GT150 Fazer Design
यामाहा मोटर कंपनी ने Yamaha GT150 Fazer मोटरसाइकिल को क्लासिक स्टाइल में डिज़ाइन किया है। साथ ही इसके लुक को स्पोर्टी भी रखा है। कंपनी की तरफ से इसमें 4 कलर ऑप्शंस मिलेंगे। इनमें व्हाइट, ब्लू, डार्क ग्रे और लाइट ग्रे शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल में क्विल्टेड पैटर्न लेदर सीट्स, ट्रैकर स्टाइल साइड पैनल, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, LED राउंड हेडलाइट्स और टेललाइट्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, फोर्क गेटर्स देखने को मिलेंगे।
Yamaha GT150 Fazer Price
अब बात करते हैं Yamaha GT150 Fazer बाइक के कीमत की तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 13,390 युआन रखी है, जो भारतीय रुपए में लगभग 1.60 लाख रुपये के बराबर है। आपको बता दें कि यामाहा के इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर P150 से होगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Yamaha GT150 Fazer
Yamaha GT150 launch Date In India
Yamaha GT 150 Fazer बाइक को भारतीय बाजार में साल 2023 में लॉन्च किया गया था।
Yamaha GT150 Price In India
इस बाइक की शुरुआती कीमत 13,390 युआन रखी है, जो भारतीय रुपए में लगभग 1.60 लाख रुपये के बराबर है।
What Is The Top Speed Of Fazer?
Yamaha GT150 बाइक की अधिकतम गति 132 किमी प्रति घंटा है।
ये भी पढ़े-
लक्जरी लुक और 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत के साथ मौजूद है Hyundai की ये नई कार
इस स्वतंत्रता दिवस TVS ने लॉन्च किया iQube Celebration Edition, कीमत 1.19 लाख रुपये, देखें डिटेल
652cc पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BSA Gold Star 650
जल्द दस्तक देगी Yamaha की RX 100 बाइक, मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर