इस स्वतंत्रता दिवस TVS ने लॉन्च किया iQube Celebration Edition, कीमत 1.19 लाख रुपये, देखें डिटेल

78वें स्वतंत्र दिवस के मौके पर TVS में अपनी नई स्कूटी ‘आईक्यूब वेरिएंट ‘लॉन्च की है जिसकी बुकिंग भी 15 अगस्त से शुरू हो गई है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर और LED टेल लाइट जैसे अनेको फीचर्स से लैस है, ये स्कूटर 75-100 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है, अगर आप अपने लिए अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना कहते थे तो TVS iQube Celebration Edition स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगी, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से

TVS iQube Celebration Edition के फीचर्स

TVS iQube Celebration Edition में फीचर्स के तौर पर चार्जिंग पॉइंट DLRs, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एक घड़ी, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर और LED टेल लाइट दिया गया है।

TVS iQube Celebration Edition मोटर और टॉप स्पीड

अब बात करें TVS iQube Celebration Edition के टॉप स्पीड और मोटर की तो TVS iQube Celebration Edition की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें 3 kW पावर का मोटर लगाया गया है।

TVS iQube Celebration Edition
TVS iQube Celebration Edition

TVS iQube Celebration Edition बैटरी और रेंज

TVS iQube में 3.4 Kwh क्षमता वलुई बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट (0-80%) लगते है. यह 75-100 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है. इसका वजन 118.6 kg है।

TVS iQube Celebration Edition कीमत

वही अगर TVS iQube Celebration Edition के कीमत की बात की जाये तो आपको बता दें कि TVS iQube 3.4 kWh ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ 1,19,628 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध है. और TVS iQube S ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ की कीमत 1,29,420 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. सेलिब्रेशन एडिशन वेरिएंट की बुकिंग 15 अगस्त 2024 को शुरू हो चुकी है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- TVS iQube Celebration Edition

Tvs Iqube Celebration Edition Price

TVS iQube Celebration Edition के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.20 लाख रुपये है जबकि S 1.29 लाख रुपये में उपलब्ध है. दोनों ही एक्स-शोरूम कीमतें है।

Tvs Iqube Celebration Edition Specifications

TVS iQube में पावर के लिए 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जिसका पीक आउटपुट 4.4 kW (5.9 bhp) है।

Tvs Iqube Celebration Edition Mileage

TVS iQube Celebration Edition स्कूटर 75-100 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है।

ये भी पढ़े-

Tata Safari को जबरदस्त टक्कर देती है Mahindra XUV 700, माइलेज 200Km/h

652cc पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BSA Gold Star 650

जल्द दस्तक देगी Yamaha की RX 100 बाइक, मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर


Leave a Comment